शनिवार, 19 सितंबर 2015

के कहूँ ?

के कहूँ ?
रमलू ~ यो किसा खाणा बणा दिया ? कति गोबर जिसा स्वाद सै।
कमली~ (पत्नी) हे भगवान , बेरा ना के के चाख कै देख राख्या सै इस माणस नै !

बाल छोटे करने सैं के ?

बाल छोटे करने सैं के ?
बारबर~ बाल छोटे करने सैं के ? 
रमलू~ फूफा न्यूं बता तूँ बड़े भी कर सकै सै के ?

नीट क्यूँ पीओ सो ?

रमलू अपनी बेटी तैं मिलण गया और साँझ कै दोनों समधी पीवण बैठगे । 
लड़के का बाबू - समधी जी नीट क्यूँ पीओ सो ?
---
--
--
रमलू -- माहरे आड़ै छोरी के घर का पाणी कोणी पीया करदे ।

रमलू होटल मैं

रमलू होटल मैं 
वेटर~ यउर बिल सर 
रमलू~ टेक माई कार्ड ।
वेटर ~ बट सर दिस इज राशन कार्ड 
रमलू~ तो फेर बाहर के मजाक मैं लिख राख्या सै
~~
~~
आल कार्ड्स आर एक्सेप्टेड।
ताऊ की सलाह 
एक बार रमलू की भैंस बीमार होगी तै वो ताऊ धोरै गया और भूझया ~ ताऊ थारी भैंस बीमार हुई तो थामनै के करया था ? 
ताऊ~ हमनै तो एक किलो तम्बाकू खवाया था ।
रमलू नै भी एक किलो तम्बाकू खवा दिया । रमलू की भैंस मरगी। वो फेर ताऊ धोरै गया और बोल्या~ ताऊ म्हारी भैंस तो मरगी।
ताऊ ~ म्हारी के जिन्दा रही थी !

बीड़ी सै के ?

रावण ~ बीड़ी सै के ? 
हनुमान ~ कोण्या 
राम ~ झूठ क्यूँ बोले सै!
हनुमान ~ प्रभू बोल चुपके रहो । दस सिर सैं पूरा बण्डल पीज्यागा 

शुक्रवार, 18 सितंबर 2015

Pani Nahin Peete

रमलू  अपनी बेटी तैं  मिलण  गया और साँझ कै दोनों समधी पीवण बैठगे ।
लड़के का बाबू - समधी जी नीट क्यूँ पीओ सो ?
---
--
--
रमलू -- माहरे आड़ै छोरी घर का पाणी कोणी पीया करदे । 

शनिवार, 15 अगस्त 2015

खून की कोई जात नहीं होती

खून की कोई जात नहीं होती
खून के चार ग्रुप जानती है
साइंस ए, बी, एबी, ओ  में भी 
पोजिटिव ए बी एबी और ओ
नेगेटिव  ए बी एबी और ओ  हैं  
इसके अलावा दहिया का खून
हुड्डा का खून अलग नहीं होता
मलिक के खून में भी यही ग्रुप होते
तो फिर गोत्रों के आधार पर
इतनी मारा मारी क्यों ?
बहुत कोशिश में हूँ समझने की
अब कुछ कुछ समझ आ रहा है ||

मेरे हिस्साब से  हम आज के सन्दर्भ में पुरानी कल्चर के बेहतर पक्षों की नीव पर एक बेहतर सर्वमान्य ग्रामीण कल्चर का विकास करना  चाहते है और जो गंदगी , कूपमंडूकता , पिछड़ापन तथा गैरबराबरी की कुरीतियां थी उनको छोड़ने के लिए नवजागरण के वास्ते सबको मिलकर समाज सुधार को घर घर पहुँचाना होगा । आधुनिकता के नाम पर परोसी जा रही अंध उपभोग्तावादी संस्कृति से भी झूझना होगा । 



साथ तुम्हारा इन्कलाब नारा इस कदर भा गया 
मकसद वीरान जिन्दगी का जैसे फिर से पा गया 
मोम के घरों में बैठे लोग हमारे घर जलाने आये 
जला दिए हमारे मग़र अपने भी ना बचा पाये 
तबाह कर दिया जहान को मुनाफा हमें खा गया 
रास्ता ही गल्त पकड़ा हमें भी उसी पर चलाया है 
स्वर्ग नर्क के पचड़े में तुम्हीं ने हमको  फंसाया है  
भगवान और बाबाओं का खेल समझ में आ गया 
आशा बाबू एक  प्रवचन के कई लाख कमाते हैं 
निर्मल बाबू नकली लोग पैसे दे कर के  बुलाते हैं 
भगवान की आड़ में मुनाफा दुनिया पर छा गया 
जात गौत उंच नीच का नारा हमको अब खा गया 

शनिवार, 9 मई 2015

एक सनकी राजा के पास एक बकरा था। उस बकरे से इतनी तेज बदबू आती थी कि कोई उसके पास एक मिनट भी खड़ा नहीं रह सकता था।

राजा ने सबको कहलवाया: जो इस बकरे के साथ 5 मिनट तक एक कमरे में रहेगा, उसे इनाम मिलेगा।

एक आदमी आया और उसे कमरे में बकरे के साथ बंद कर दिया गया। डेढ़ मिनट बीतते-बीतते वह बाहर निकल आया।

दूसरा आदमी अंदर गया और वह करीब तीन मिनट तक उस बकरे के साथ अंदर रहा और फिर उसे भी न रहा गया।

तीसरे आदमी ने ताल ठोकी, लेकिन 4 मिनट से ज्यादा वह भी नहीं बिता पाया वहां।

राजा ने अब फिर घोषणा करवाई कि क्या कोई ऐसा यहां शूरवीर नहीं, जो इस बकरे के साथ पांच मिनट का वक्त गुजार पाए?

अब रमलू  के दिल को छू गई यह बात और वह उस कमरे में जाने को तैयार हो गया। वह अंदर गया।

एक मिनट गुजरे, फिर तीन मिनट, फिर पांच मिनट, फिर सात मिनट...और इस तरह करते हुए पूरे 12 मिनट गुजर गए। रमलू  की हिम्मत देख सब हैरान थे...

इसी बीच बकरा काफी तेजी से दरवाजा तोड़कर वहां से भागा निकला!!!

do chutkale

एक गधा गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड के ऑफिस पहुंचा ताकि पता कर सके के आज भी वह विश्व का सबसे अधिक मूर्ख जानवर रहा कि नहीं। 

ऑफिस से बाहर वह बुरी तरह नाराज होकर यह चिल्लाते हुए निकला कि 

'यो  कमबख्त रमलू  कौन सै  ?'

एक महिला  ने अपनी  शादीशुदा दोस्त से पूछा, भूकम्प कित  सै ? 

दूसरी  दोस्त: सहज बोल भित्तर सै  , ।

सोमवार, 5 जनवरी 2015

Ramloo

ब्याह पाछै
रमलू -इस  दिन का तो मनै बहोत दिन तैं इन्तजार था ।
कमलो - तो मैं जाऊँ ?
रमलू -  ना कति नहीं ।
कमलो - के तूँ मेरे तैं बहोत प्यार करै सै ।
रमलू - हाँ ।  पहलम भी करूँ था , इब्बी करूँ सूँ , अर आगै भी करता रहूंगा ।
कमलो - कदे मेरी गेल्याँ धोखा तो नहीं करैगा ?
रमलू -कति नहीं ।  इस तैँ आच्छा  तो यो होगा अक मैं मरे जाऊं ।
कमलो -- हमेशा प्यार करैगा ना  ?
रमलू -- हमेशा ।
 कमलो - कदे मनै पीटैगा तो नहीं ?
रमलू - ना मैं इसा मानस कोण्या ।
कमलो -- के मैं तेरे पै  भरोसा कर सकूँ सूँ ?
रमलू -हाँ
कमलो --ओह डार्लिंग !
ब्याह के पांच साल पाच्छै --------------
ईब इसनै नीचे तैं ऊपर पढ़ कै  देखो _-