डॉक्टर रमलू मरीज सेः तुम दिन में कितनी सिगरेट पिते हो?
रमलू : बस जी 20
डॉक्टरः देखो अगर मुझसे इलाज करना हो तो तुम्हे सिगरेट से परहेज करना होगा, एक काम करो , एक नियम बना लो, सिर्फ भोजन के बाद ही एक सिगरेट पियोगे। रमलू ने डॉक्टर की बात मानकर इलाज शुरू कर लिया |
दो महीने बाद रमलू का स्वास्थ एकदम सुधर गया।
डॉक्टरः देखा मेरे बताये गए परहेज से तुम्हारा स्वास्थ्य कितना सुधर गया।
रमलू : पर डॉक्टर साहब दिन मैं 20 बरियाँ भोजन करना भी तो कोये आसान काम कोन्या /
चचा वोट डालकर बाहर आए और पोलिंग एजेंट से पूछा - तेरी चाची वोट डाल गई क्या? एजेंट ने लिस्ट चेक कर के कहा - जी चचा वह वोट डाल गई!! चचा भरे गले से बोले- जल्दी आता तो शायद मिल जाती, पोलिंग एजेंट - क्यो चाचा आप साथ नही रहते? चचा - बेटा उसे मरे हुए 15 साल हो गए हर बार वोट डालने आती है पर मिलती नही
ख़बर दूर की ! एक बै रमलू खेत मैं रेडियो सुनै था, रेडियो पै एक लुगाई बताण लाग री थी, बंबई मैं बाढ़ आगी, गुजरात मैं हालण आग्या, दिल्ली मैं .. रमलू नै देख्या पाच्छै नाका टूट्या पड़्या सै, अर पाणी दूसरे के खेत मैं जाण लाग रहया सै। रमलू छोंह मैं आकै रेड़ियो कै दो लट्ठ मारकै बोल्या, “दूर-दूर की बताण लाग री सै, लवै नाका टूट्या पड़या सै यो बतांदे होए तेरा मुँह दुक्खै था के ।”
रमलू : लडकियाँ 300 की सेँडल खरीद के पूरे घर मे कहती फिरतीं हैँ। . शाँपिँग करके आ रही हूँ ।। . लडके 1000 की दारु पीकर आते हैं और चुपचाप सो जाते हैं।। . इसे कहते है “संस्कार" बाबू- रमलू
अफसर: आप नौसेना में भर्ती होने आये है,और आपको तैरना नहीं आता? **** रमलू-- तो क्या हुआ सर! जो वायुसेना में जाते है,उनहे उड़ना थोड़ी आता है-- अफ़सर का अंतिम संस्कार कल है।
ज्योतिष- तेरी कुंडली में बहुत धन है। रमलू- तो ज्योतिष- तेरी कुंडली में बहुत धन है। रमलू- तो कुंडली का पैसा बैंक में कैसे ट्रांसफर होगा महाराज ?महाराज चित---ज्योतिष- तेरी कुंडली में बहुत धन है।
साइंस टीचर रमलू से- तूँ बता जिन्दा रहने को क्या क्या चीजें जरूरी हैं ? रमलू-- पता नहीं मैडम टीचर- अरे जो आता है वही बतादो। रमलू- जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम एक मुलाकात तो जरूरी है सनम ** दे थप्पड़** दे थप्पड़**
रमलू नै अखबार में एक आर्टिकल पढ़या "बीवी" की देखभाल कैसे करें ? पूरा आर्टिकल एक सांस मैं पढ़ग्या -- सुबह टहलने जाएं ज्यादा हरी सब्जियां खाएं नमक कम खाएं आदि आदि रमलू नै फेर तैं हेडिंग गौर तैं पढ़या तो माथा पकड़ लिया लिख राख्या था -- "बीपी" की देखभाल कैसे करें ?
मास्टरजी -- स्वतन्त्रता की घोषणा पर कहाँ हस्ताक्षर किए गए?
रमलू परीक्षार्थी ---घोषणा पत्र के आखिरी पेज के बिल्कुल नीचे ।