मंगलवार, 19 फ़रवरी 2019

मैनेजर

मैनेजर ने आने वाले से पूछा, " क्या तुम्हें पता नही कि आज्ञा के बिना अन्दर आना मना है।"

रमलू , "जनाब मैं आज्ञा लेने के लिए ही अन्दर आया हूं।

नया सिपाही


नया सिपाही (इंस्पैक्टर से), "सर ये बिलकुल गलत है कि मैं उस चोर से डर गया था।"

इंस्पैक्टर, "तो तुम उस गाडी के पिछे क्यों छिपे थे?"

नया सिपाही, "जी वह तो मैं कुत्ता देख कर छिपा था "

रमलू ,


टीचर (रमलू  से), "आज स्कूल मे देर से आने का तुमने क्या बहाना ढूंढा है?"

रमलू , "सर आज मै इतनी तेज दौड कर आई कि बहाना सोचने का मौका ही नही मिला।"

सोमवार, 18 फ़रवरी 2019

बच्चे


एक छोटा बच्चा दूसरे बच्चे से, अगर दिन को सूर्य निकला तो क्या होगा?

दूसरे बच्चे ने जवाब दिया, "बिजली का बिल बढ जाएगा।"

डेडी,


रमलू ,"डेडी, ज्यादा काबिल कौन है मैं या आप?"

डैडी, " मै, क्योकि मैं एक तो तुम्हारा बाप हुँ, दुसरे उम्र मे भी तुम से बडा हुँ और मेरा तजुर्बा भी तुम से ज्यादा है।"

रमलू , "फ़िर तो आप जानते होगें कि अमेरिका की खोज किस ने की थी? "

डैडी, "कोलम्बस ने की थी"

रमलू , "कोलम्बस के बाप ने क्यों नही की, उसका तजुर्बा तो कोलम्बस से कही ज्यादा होगा ?"


टीचर


टीचर (क्लास मे पढाते हुए), "बच्चो आयकर, बिक्रीकर, भूमिकर से मिलता झुलता कोइ और शब्द बताओ।"

 रमलू "सर, एक नही तीन शब्द सुने, सुनील गावासकर, सचिन तैंदुलकर और दिलीप वेंगसरकर।"