रविवार, 21 जुलाई 2019

सीरियल किलर

घर पर पुलिस आई...

पुलिस - कहां है सीरियल किलर?

पत्नी - ये रहा, मेरा पति...

ले जाइए इसे, मुझे एक भी सीरियल नहीं देखने देता!!

सपना

डाकू (लड़की से) - तेरा नाम क्या है लड़की?

लड़की - सपना

डाकू - सपना तो मेरी एक फेसबुक फ्रेंड का नाम भी है! जा तुझे माफ किया।

डाकू (रमलू से) - तेरा नाम क्या है लड़के?

रमलू - नाम तो मेरा रमलू है, पर प्यार से लोग मुझे भी सपना कहते हैं!

कुली

प्लेटफॉर्म पर ढेर सारा सामान लिए खड़े रमलू से
कुली ने पूछा - सर् कुली चाहिए...?
रमलू ने बड़ी विनम्रता के साथ जवाब दिया, 
'नहीं भैया, मेरी पत्नी मेरे साथ हैं...'

पोस्टमार्टम

सीनियर डॉक्टर - क्या 29 नंबर वाले मरीज को होश आ गया?
.
.
.
.
जूनियर डॉक्टर (चौंक कर) - क्या वो बेहोश था!
मैंने तो उसका पोस्टमॉर्टम करवा दिया है।पो

करंट

एक साधू बिजली ठीक कर रहा था,
अचानक उसे करंट लगा...!!!

साधू - हर-हर गंगे, हर-हर गंगे..!!

रमलू - और ले-ले पंगे, छू ले तार नंगे...!!!

मुर्गा

टीचर - कल अगर होमवर्क नहीं किया तो मुर्गा बनाऊंगा...।
.
.
.
रमलू - ठीक है सर, तो मैं दारू ले आऊंगा....!!!

बुक

टीचर - नालायक पढ़ ले...
कभी तुने अपनी कोई बुक खोल के देखी है...???
रमलू - हां मैं रोज खोलता हूं एक बुक...!!
टीचर - कौन सी...?
रमलू- फेसबुक....!!!

इंटरव्यू

रमलू एक बड़ी कंपनी में इंटरव्यू देने गया
बॉस - बधाई हो, आप को सेलेक्ट कर लिया गया है,
आपकी सैलरी पहले साल 6 लाख रुपये होगी,
फिर अगले साल बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी जाएगी...!!!
रमलू बैग उठा के जाने लगा...
बॉस - क्या हुआ…?
रमलू- मैं अगले साल ही आऊंगा
बॉस बेहोश...