प्लेटफॉर्म पर ढेर सारा सामान लिए खड़े रमलू से
कुली ने पूछा - सर् कुली चाहिए...?
रमलू ने बड़ी विनम्रता के साथ जवाब दिया,
'नहीं भैया, मेरी पत्नी मेरे साथ हैं...'
रमलू एक बड़ी कंपनी में इंटरव्यू देने गया
बॉस - बधाई हो, आप को सेलेक्ट कर लिया गया है,
आपकी सैलरी पहले साल 6 लाख रुपये होगी,
फिर अगले साल बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी जाएगी...!!!
रमलू बैग उठा के जाने लगा...
बॉस - क्या हुआ…?
रमलू- मैं अगले साल ही आऊंगा
बॉस बेहोश...