[
जादूगर - बच्चो, मैं इस रूमाल को जादू से तोता बनाकर दिखाऊंगा. ताली बजाओ |
विपिन (बच्चा )- इसमें कौनसी बड़ी बात सै . म्हारे मास्टरजी तो हमें बिना किसी
जादू के ही रोज मुर्गा बना देवैं सैं ...
[
दो पंखे ल्यायीये , एक लेडिज और एक जेन्ट्स .
सरतो (पत्नी ) : पंखों में लेडिज और जेन्ट्स नहीं होता.
नफे : होंता क्यों नहीं है ? एक उषा का होवै और एक बजाज का होवै ... !!
[
शराब की लत से परेशान रमलू डॉक्टर के पास गया और बोला,
“डॉक्टर साहब मेरी शराब छुडाओ।”
डॉक्टर ने पूछा: रोजाना कितनी पीते हो?
रमलू : चार पैग!!
डॉक्टर बोला: धीरे-धीरे एक पैग कम कर दो, शराबी एक हफ्ते बाद डॉक्टर के पास पहुंचा!
डॉक्टर ने पूछा: अब कितनी शराब पीते हो?
रमलू ने जवाब दिया: तीन पैग।
डॉक्टर ने कहा: अब एक पैग और कम कर दो… दो हफ्ते बाद शराबी फिर डॉक्टर के पास गया।
डॉक्टर ने पूछा: अब कितनी पीते हो मेरे भाई??!!
रमलू बोला: सर दो पैग!!
डॉक्टर ने बोला: बस अब एक पैग और कम कर दो..!!
रमलू ने उदास होकर जवाब दिया: सॉरी डॉक्टर साहब पूरी बोतल को एक पैग में तो नहीं खत्म कर सकता मैं!!
[
नेता का बेटा- पापा अच्छा नेता बनने का मंत्र क्या है?
पिता बेटे को छत पर भेज बोला- कूदो, मैं पकड़ लूंगा।
बेटा कूदा और धड़ाम से गिरा। बेटा- आपने तो कहा था
कि पकड़ लेंगे। पिता- बेटा यही है राजनीति का पहला मंत्र
कि अपने बाप पर भी भरोसा मत करो।
[
एक बार रमलू का गधा भाग जावै है। रमलू मंदिर जावै है और देर तक भगवान की मूर्ती के आगे खड़ा हो कर प्रार्थना करै सै ।
कमलू : रमलू तुम भगवान तैं यहे मांग ररहया सै अक ना कि तेरा तनै वापस मिल जावाई । रमलू : नहीं यार मैं तो भगवान को थैक्यू बोल रहया सूँ ।
कमलू : क्यों?
रमलू : अरे भगवान की कृपा तैं जब गधा भाज्या तो मैं उसपै सवार नहीं था। जै होता तो मैं भी उसके साथ भाग जान्ता ।
**
मास्टरजी : रमलू ,तनै आज कौनसा अच्छा काम करया ?
रमलू : सर , मनै अपने पांच दोस्तों की साथ मिलकर कै एक बुजुर्ग महिला को सड़क पार करवाई।
मास्टरजी : ये तो अच्छी बात हैं , लेकिन इस छोटे-से काम के लिए पांच लोग क्यों लगे ?
रमलू : क्योंकि , वह महिला सड़क पार नहीं करना चाहवै थी।
[
रमलू (दुकानदार से)- मुर्गा कैसे दिया है।
दुकानदार (रमलू से )- 80 रुपये, 50 रुपये और 10 रुपये।
रमलू - 10 रुपये का.. इतना सस्ता क्यों?
दुकानदार- साहब इसे एड्स है।
रमलू दे दो खाना है, शादी थोड़ी ही करनी है!!
[:
फोर-व्हीलर सै
पुलिस: बफैलो पर बैठे रमलू को
एक पुलिस वाले ने रोक कै बूझ्या
थारा हेलमेट कित है? फाइन लागैगा !!
रमलू : रे बावले नीचै देख फोर-व्हीलर सै .!!
[
धमलो- शादी से पहले तुम मुझे होटल,
सिनेमा, और न जाने कहां- कहां घुमाते थे
शादी हुई तो घर के बाहर भी नहीं ले जाते..
रमलू- क्या तुमने कभी किसी को...
चुनाव के बाद प्रचार करते देखा है...
[
टीचर- बताओ बच्चों वास्कोडिगामा भारत कब आया?
रमलू- जी सर्दियों में आया था
टीचर- पागल है क्या? किसने कहा?
रमलू- टीचर आपकी कसम…
मैंने बुक में फोटो देखी थी
उसने कोट पहन रखा था...
[
मां अपने तोतले बेटे रमलू तैं बोली--बेटा, आज हम जहां लड़की देखने जा रहे हैं , वहां तुम कुछ भी मत बोलना, वरना वो लोग भी शादी के लिए मना कर देंगे ।
रमलू-- थीत है थीत है माँ थाम चिंता मत कलो।
लड़की वालों के घर जब लड़की चाय लेकर आई तो चाय पीते ही लड़के का मुंह जल गया और वह बोला - मां , चाय तो दलम दलम है...
वहीं पास में लड़की भी बैठी थी, वह तुरंत बोली-- ओए फूत माल फूत माल...
[
रमलू पेंटिंग खरीदने गया…
सेल्समैन:
यह 10 हजार रुपये की है।
आईल पेंट से बनी हुई है।
रमलू :
पैसों की चिंता मत कर।
देसी घी में कुछ दिखा….!
[
एक बै एक साईकल आले नै एक बुढिया मैं साईकल भिडा दी। बुढिया बोली “रे ऊत तूँ ईतनी बडी बडी मूँछ ले रया सै , तनै शरम नही आयी मेरै टक्कर मारदी”। साईकल आला छोरा बोला, “क्यो ताई मूंछां मैं के ब्रेक लाग री सैं ”।
*/
धोखा हो गया
हॉस्टल मैं रमलू अपने दोस्त से:
भाई धोखा हो गया धोखा ;-(
दोस्त:- क्या हो गया…??
रमलू :
घर से बुक्स के लिए पैसे मंगवाए थे,
घर वालो ने बुक्स ही भेज दी…
[
: रमलू -- तनै दिखाई देवै सै के ??
दादू हलवाई --और के तूँ मनै अँधा लारया सै ?
रमलू --अँधा तो तूँ सै ए ना ।
दादू --क्यूकर ?
रमलू --इतनी मिठाई धोरै धर रया और खांता कोन्या ।
दादू -- खा कै मनै अपना नाश करवाना सै ?
रमलू -- फेर मनै खा लेण दे मेरा होलेगा नाश जितना होना सै ।