गुरुवार, 19 जून 2014

TAAR

रमलू के छोरे नै बूझ्या  - बाबू  टेलीफोन के तार इतने उंचे क्यों होते है ?

रामलू नै कहया - बेटा ! इसलिए कि उनमें आने वाली बात को कोई सुन न ले |

मंगलवार, 17 जून 2014

Ramloo and doctor

रमलू  चिकित्सक के पास दुबारा जाता है... 
चिकित्सक : दवाई पी-ली थी या नहीं? 
रमलू  : नहीं Doctor साहब दवाई तो हरी थी. 
चिकित्सक- मेरा मतलब है दवाई ले ली थी ना? 
रमलू  - हाँ doctor साहब आपने  दी, तो मैंने ले ली थी. 
चिकित्सक- अरे यार दवाई की शीशी खा-ली थी ना? 
रमलू   - नहीं doctor शीशी तो भरी हुई थी. 
चिकित्सक - अबे गधे दवाई को पी-लिया था ना? \
रमलू  - अरे dr साहब पीलिया (juandice) तो मुझे था! 

उसे पढ़ा जा रहा है।

रमलू : पिता के रूप में मुझे गर्व है कि मेरा पुत्र मेडिकल कॉलेज में है। कमलू  :अरे वाह! वहां क्या पढ़ाई कर रहा है वह? 
रमलू  : वह पढ़ नहीं रहा है, वहां उसे पढ़ा जा रहा है।

दस साल का रमलू

दस साल का रमलू  बहुत ध्यान से एक किताब पढ़ रहा था, जिसका टाइटल था, 'बच्चों का पालन-पोषण कैसे करें'? 
मां: तुम इस किताब को क्यों पढ़ रहे हो? 
रमलू : मैं ये देखना चाहता हूं कि मेरा पालन-पोषण ठीक से हो रहा है या नहीं ?

वीआईपी लोग

रमलू : आज मेरी बकरी ने अंडा दिया है. 
कमलू : पागल हो गये हो क्या बकरी कभी अंडा देती है? 
रमलू : भाई हम वीआईपी लोग हैं, हमारी मुर्गी का नाम बकरी है।

कोई भी चलेगा।

रमलू : सिस्टर मुझे एक बोतल खून दे दो। 
सिस्टर: ब्लड ग्रुप बताओ? 
रमलू :  कोई भी चलेगा।
सिस्टर: कैसे? 
रमलू : गर्लफ्रेंड को लव लैटर लिखना है।