रमलू चिकित्सक के पास दुबारा जाता है... चिकित्सक : दवाई पी-ली थी या नहीं? रमलू : नहीं Doctor साहब दवाई तो हरी थी. चिकित्सक- मेरा मतलब है दवाई ले ली थी ना? रमलू - हाँ doctor साहब आपने दी, तो मैंने ले ली थी. चिकित्सक- अरे यार दवाई की शीशी खा-ली थी ना? रमलू - नहीं doctor शीशी तो भरी हुई थी. चिकित्सक - अबे गधे दवाई को पी-लिया था ना? \ रमलू - अरे dr साहब पीलिया (juandice) तो मुझे था!
रमलू : पिता के रूप में मुझे गर्व है कि मेरा पुत्र मेडिकल कॉलेज में है। कमलू :अरे वाह! वहां क्या पढ़ाई कर रहा है वह? रमलू : वह पढ़ नहीं रहा है, वहां उसे पढ़ा जा रहा है।
दस साल का रमलू बहुत ध्यान से एक किताब पढ़ रहा था, जिसका टाइटल था, 'बच्चों का पालन-पोषण कैसे करें'? मां: तुम इस किताब को क्यों पढ़ रहे हो? रमलू : मैं ये देखना चाहता हूं कि मेरा पालन-पोषण ठीक से हो रहा है या नहीं ?