मंगलवार, 17 जून 2014

Ramloo and doctor

रमलू  चिकित्सक के पास दुबारा जाता है... 
चिकित्सक : दवाई पी-ली थी या नहीं? 
रमलू  : नहीं Doctor साहब दवाई तो हरी थी. 
चिकित्सक- मेरा मतलब है दवाई ले ली थी ना? 
रमलू  - हाँ doctor साहब आपने  दी, तो मैंने ले ली थी. 
चिकित्सक- अरे यार दवाई की शीशी खा-ली थी ना? 
रमलू   - नहीं doctor शीशी तो भरी हुई थी. 
चिकित्सक - अबे गधे दवाई को पी-लिया था ना? \
रमलू  - अरे dr साहब पीलिया (juandice) तो मुझे था! 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें