रविवार, 21 जुलाई 2013

थप्पड़ क्यूं मारे ?

थप्पड़ क्यूं मारे ?
रमलू अपने याड़ी कमलू तें फेटन रोहतक चलया गया । एड्रेस का बेर कोन्या भाई नै । फोन करकै बूझन खातर एक अस टी डी की दूकान पै गया आर जानते की साथ दो थप्पड़ जड़ दिए दूकानदार कै । दूकानदार नै पुलिस बुला ली । पुलिसिया नै बुझी क्यों मारे थप्पड़ ?रमलू बोल्या --थानेदार साहब ! इसमें मेरा के कसूर सै ,इसनै ऐ अपनी दुकान कै महं  लिख राख्या  सै अक फोन मिलावान तैं पह्ल्याँ दो लगाओ ।

MUFAT MAIN

मोराँ  नै दाणे 
 रमलू अपनी चौपाड़ मैं झोला लेकै बैठ्या था अर बैठ्या बैठ्या झोले मैं हाथ घालकै थोड़ी थोड़ी हाण मैं हाथ बहार काढ कै मुठी खोल्लन लाग रया था । साहमी खड्या खड्या कमलू देखै था वो उसके धोरै जा कै बोल्या --रमलू के करण लागरया  सै इतनी वार होली ? रमलू बोल्या --कमलू मैं तो मोरां नै दाणे खुवावन लागरया सूँ । कमलू-- आडे मोर कित सैं ? रमलू बोल्या--न्यूँ  तो कमलू मेरे पै दाणे बी कोन्या फेर मुफ्त का पुन्न कमावण मैं के हर्जा सै ?

शुक्रवार, 12 जुलाई 2013

do parche

दवा के दो पर्चे 
मरीज- डॉक्टर साहब, आपने मेरे ताहीं  दवाईयों के दो पर्चे लिखकर क्यों दिए सैं ?
डॉक्टर- आपको दोनों ही पर्चों  की दवाईयां खरीदनी सैं । एक पर्चे की दवाईयों तैं  थाम  बेहतर महसूस करोगे  और दूसरे पर्चे तैं  दवा कंपनी। 

रमलू अर डॉक्‍टर

रमलू अर डॉक्‍टर 
डाक्टर:     जिब थामनै बेरा  था  अक  छिपकली थारे  मुंह में जा रही  है तो थाम  चुप क्यों थे ?
रमलू : पहलम जिब  काकरोच गया था तो मनै  लग्या कि छिपकली उसनै  पाकड़ लेगी। 

pyar ke ho sai

कमलू   नै  बताया अक प्‍यार के हो सै 
 रमलू कमलू तैं : यार मोहब्‍बत के बारे में तेरे के  ख्याल सैं ? 
कमलू : मोहब्बत एक तैं  हो, तो भोलापन सै . 2 तैं  हो, तो अपनापन सै . 3 तैं  हो, तो दीवानापन सै . 4 से ...

मंगलवार, 2 जुलाई 2013

vo daur

मज़हबी दीवारों के साए में अब पतंगे नहीं उड़तीं
कभी मेरी गली की छतों पर शहर बसा करता था।
 मानवता के बिना बताते  जिन्दगी नहीं जुडती
 मालूम है तब कटती पतंग देख खूब हंसा करता था ।

Sent Message

रमलू -रै यार कमलू यो  सेन्ट मैसेज के  बला सै  ?
कमलू -रै  बावलीबूच  सेन्ट मैसेज का मतलब होवै  है खुशबू आला मैसेज।

byah bhi karva diye

रमलू  -पहलम  मैं अपनी बीवी नै  बीए करवाऊँगा
फेर एम ए और पीएचडी और फिर अच्छी सी नौकरी दिवाऊंगा
कमलू  बोल्या - अर फेर आच्छा सा रिश्ता देखकै  उसका  ब्याह भी करवा दिए ।