एक चौधरी साहब के बेटे नै एक नवाब साहब के बेटे को पीट दिया । नवाब साहब शिकायत करने गए तो बोले—
हुज़ूर चौधरी साहब आपके लखत-ऐ-जिगर ने हमारे नूर-ऐ-चश्म को बड़ी बे-रहमी से पीटा है | आइन्दा के लिए ख़बरदार कर दीजियेगा ।
अगले दिन नवाबजादे ने चौधरी साहब के बेटे को पीट दिया तो गुस्साए चौधरी साहब नवाब को बोले—” देख रै गाडे, अपने सांड नै डाट लिए नहीं तै लठ्ठां लठ्ठां देदड दयांगे !”
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें