सोमवार, 11 जुलाई 2016

कमलू : यो अनुशासन  होसै ?
रमलू : जिसा  दुशासन होसै , उसा ऐ  अनुशासन होसै 

कमलू : यू  सदाचार के  होसै ?
रमलू : जिसा  आम का अचार होसै , उसा ऐ  सादा आचार होसै ! 


रमलू : जी मैं रोजाना क्रिकेट और फुटबाल खेलता हूँ!
फेर वजन तो कम कोणी हुया 
डॉक्टर: कितनी देर खेलते हो?
रमलू : जब ताहिं  मोबाइल की बैटरी खत्म नहीं हो लेंती !!
कमलू- यार यू रामदेव बाबा आला  नूडल्स खरीदया  सै ,
इसनै  खाऊं  क्यूकर  ?
रमलू --
एक नाक बंद करकै  दूसरी नाक तैं  भीतर नै खींचिये  


Read more: http://sms.hindijokes.co/santa-banta-jokes/page/2/#ixzz4E6UwHAEL
जेलर: तुम्हे कल सुबह 5 बजे फांसी दी जाएगी!
रमलू : हाहाहाहाहा
जेलर: क्या हुआ, हंस क्यों रहे हो?
रमलू : मैं तो तड़कै उठया  ए  9  बजे करूं ..


ट्रैफिक इंस्पेक्टर रमलू  नेशनल हाईवे पै एकला  अपनी मोटरसाइकल पे बैठया  था…!
उसे बख्त  दिल्ली कांही तैं  आंती  हुयी एक कार  नै बॉर्डर क्रॉस करया …!!
रमलू नै   रुकण का इशारा  करया …
और जब कार रुकी तो टहलता हुआ ड्राइवर की खिड़की पर दस्तक दिया…!
एक नवयुवक जो गाड़ी चला रहा था…
उसने शीशा नीचा कर सिर  बाहर निकाल कर पूछा:
“क्या बात है इंस्पेक्टर…?”
रमलू  नै  एक झापड़ उसके गाल पर रसीद किया…
युवक: “अरे, मारा क्यों…?”
रमलू : “जब हरियाणा  पुलिस का ट्रैफिक इंस्पेक्टर रमलू  किसी गाड़ी को रुकण  खातर कहता है…
तो ड्राइवर को गाड़ी के कागजात अपने हाथ मैं पकड़ें  हुये  होणा  चाहिए…!”
युवक: “सारी इंस्पेक्टर…….
मैं पहली बार हरियाणा  आया हूँ….!”
फिर उसने ग्लव कंपार्टमेंट से पेपर्स निकाल कर दिखाये..!
रमलू  नै  पेपर्स का मुआयना किया फिर बोल्या :
“ठीक सै ….राख  ले ….!”
फिर घूमकर पैसेन्जर सीट की ओर गया और शीशा ठकठकाया…!!
पैसेन्जर सीट पर बैठा दूसरा युवक शीशा गिराकर सिर  बाहर निकाल कर पूछा :-
“हाँ बोलिए….?”
तड़ाक…!
एक झापड़ रमलू  नै  उसकै  भी  जड़  दिया ..!
“अरे ….! मैंने क्या किया …?”
रमलू : “या  तेरी  हेकड़ी तारण  की  खातर …!”
युवक:- “पर मैंने तो कोई हेकड़ी नहीं दिखाई…?”
रमलू  :- “इबै  नहीं दिखाई, पर मैं जानूँ  सूँ ….
एक किलोमीटर आगै  जाकै तूँ  अपने दोस्त तैं  कैहन्ता --
“ओ  दो कौड़ी का इंस्पेक्टर मेरै  मारता …. तो बताता उसनै ….!”



 😛
कमलू  नै रमलू ताहिं  हरयाणवी मैं एस एम एस भेज्या --
भेजण  आला  महान,
पढ़ण  आला गधा.
रमलू  गुस्से मैं  वापिस एस एम एस  भेजै सै--
भेजण  आला गधा,
पढ़ण आला महान!!


शनिवार, 9 जुलाई 2016

एक बार रमलू फौजी घर छुटटी आया ।
उसने घर आकर एक गाय  खरीद ली।
रमलू फौजी जब भी गाय को खोलता तो हर बार रमलू  के हाथ से छूटकर भाग जाती ।
एक दिन रमलू  ने गाय  को बहुत मारा ।रमलू  की पत्नी बोली इतना मत मारो नही तो यह दूध नही देगी ।
रमलू  बोल्या  – साला मुझे दूध नही चाहिऐ… Discipline चाहिऐ – Discipline.!!
कमलू का सवाल - बेबस लाचार होना किसे कहते है?
रमलू का जवाब - आस्था चैनल चालरया  हो अर  रिमोट खुज्या ॥। 

टीचर : “कौनसा पंछी सबसे तेज़ उड़ता है?
रमलू  : “सर, हाथी।
टीचर : “नालायक, तेरा बाप क्या करता है?
रमलू  : “दाउद के गैंग में ‘शूटर सै ।
टीचर : “शाबाश।
लिखो बच्चो ‘हाथी’।


“रेलवे स्टेशन”मे लिखा था…
“अंजान आदमी से कोई चीज ना ले!”
बस फिर क्या था!
“रमलू ” नै  टिकटै कोण्या  लिया…
अभी अभी थाने से छुड़वाकै ल्याया सूँ 


कमलू --सुण्या  सै  सुबह जल्दी उठने से
ताक़त, बुद्धि और धन बढ़ता –
बीच मैं ए रमलू  बोल्या --तो पेपर वाला और दूध 
वाला सबसे ज्यादा अमीर होते।
कैप्सूल खा कै  बनाई हुई बॉडी,
जमीन बेचकै आया हुआ पैसा,
फेसबुक पै  जाम्या  प्रेम और
व्हाट्सएप्प पै  पाया हुया  ज्ञान
कदे  नहीं टिकै ।

चाणक्य लिखना भुलग्या !
रमलू --सोची  मै ऐ  बता दयूं 
——————–


Read more: http://sms.hindijokes.co/comedy-jokes/#ixzz4DyioeiA2
एक बार कक्षा छठी में  रमलू  और  तीन बालकों को परीक्षा मे समान अंक मिले,
अब प्रश्न खडा हुआ कि किसे प्रथम रैंक दिया जाये ।
स्कूल प्रबन्धन ने तय किया कि प्राचार्य चारों से एक सवाल पूछेंगे, जो बच्चा उसका सबसे सटीक जवाब देगा उसे प्रथम घोषित किया जायेगा ।
चारों बच्चे हाजिर हुए, प्राचार्य ने सवाल पूछा –
दुनिया में सबसे तेज क्या होता है ?
पहले बच्चे ने कहा,
मुझे लगता है -“विचार”सबसे तेज होता है,
क्योंकि दिमाग में कोई भी विचार तेजी से आता है, इससे तेज कोई नहीं ।
प्राचार्य ने कहा – ठीक है, बिलकुल सही जवाब है ।
दूसरे बच्चे ने कहा, मुझे लगता है –
“पलक झपकना” सबसे तेज होता है, हमें पता भी नहीं चलता और पलकें झपक जाती हैं और अक्सर कहा जाता है,”पलक झपकते”कार्य हो गया ।
प्राचार्य बोले – बहुत खूब, बच्चे दिमाग लगा रहे हैं ।
तीसरे बच्चे ने कहा –
“बिजली”, क्योंकि मेरे यहाँ गैरेज, जो कि सौ फ़ुट दूर है, में जब बत्ती जलानी होती है, हम घर में एक बटन दबाते हैं, और तत्काल वहाँ रोशनी हो जाती है,तो मुझे लगता है बिजली सबसे तेज होती है..
अब बारी आई रमलू  की ।
सभी लोग ध्यान से सुन रहे थे,
क्योंकि लगभग सभी तेज बातों का उल्लेख तीनो बच्चे पहले ही कर चुके थे ।
रमलू  ने कहा –
सबसे तेज होते हैं “दस्त”…
सभी चौंके
प्राचार्य ने कहा – साबित करो कैसे ?
रमलू  बोला,
कल मुझे दस्त हो गए थे, रात के दो बजे की बात है,
जब तक कि मैं कुछ ” विचार ” कर पाता,
या “पलक झपकाता”
या कि “बिजली” का स्विच दबाता
दस्त अपना “काम” कर चुका था ।
कहने की जरूरत नहीं कि
इस असाधारण सोच वाले रमलू को ही प्रथम घोषित किया गया।


Read more: http://sms.hindijokes.co/comedy-jokes/#ixzz4Dyd8bhTh

शुक्रवार, 8 जुलाई 2016

बहुत खूबसूरत  आज चाँदनी
टिम टिम करते हुए हैं ये तारे..
किसे नै भी मेसेज नहीं भेज्या !!
कडै मरगे यारे और प्यारे !!

जिस ने ज़ल्द बाज़ी में शादी की
उसने अपना जीवन बिगाड़ लिया 
पर 
शादी जिसने सोच समझ कर की
उसने कौन सा तीर मार लिया।।


एक बार रमलू  ने सार्वजनिक स्थान पर भैंस बाधने के लिये खूंटा गाड़ राख्या  था। दुसरे  गाँव आल्याँ  नै  खूंटा उखाड़ने का अनुरोध करया  पर  रमलू  नै बात नहीं मानी। अन्त में पन्चायत बुलायी गयी।
पन्चो नै रमलू  तैं  कहा -तनै  खूंटा गलत जगह गाड़ राख्या  सै ।
रमलू - मानता हूँ भाई।
पन्च- खूंटा यहाँ नहीं गाड़ना चाहिए था।
रमलू - मान्या  भाइ।
पन्च- खूंटे से टकरा कर बच्चों को चोट लाग  सकै  है।
रमलू - मानता हूं।
पन्च- भैंस  सार्वजनिक स्थान पर गोबर करती है, गन्दगि फैलै  सै ।
रमलू - मानता हूं।
पन्च- भैंस  बालकां  कै  सिन्ग पुन्छ भी मार दे सै ।
रमलू - मानता हूं,
मनै  थारी  सारी  बात मानी। इब  पन्च लोगों मेरी एक ही बात मान ल्यो ।
पन्च- बताओ अपनी बात!!!
रमलू - खूं टा  आड़े ऐ गडैगा ।।
आज महान कलाकार गुरुदत्त 
का जन्म दिन है । 
गुरुदत्त जी को सलाम ॥। 


एक चोर रमलू का मोबाइल लेकै भाज लिया -----
रमलू हंसण लागग्या --

कमलू --- वो तेरे मोबाइल नै लेकै भाजरया अर तूँ हंसण लागरया सै ??

.
.
.
.
.
.
.
रमलू -- भाजण दे -- चार्जर तो मेरे धोरै सै । 
.
 अम्बानी रमलू आम्हा साहमी 
आखरी तोड़ 
अम्बानी -- अगर मैं सुबह से अपनी कार में निकलूं तो शाम तक अपनी आधी प्रॉपर्टी भी नहीं देख सकदा -------
रमलू -- म्हारे धोरै भी ईसीए खटारा कार थी --- हमनै तो बेच दी .। 

रमलू सारी जिंदगी सोचता रहया
अर सोचता रहया अर सोचता रहया
अर बहोतै घणा सोचता रहया
सोचते सोचते मरग्या अक मेरी बहन
के दो भाई सैं तो मेरा एक क्यूँ ?
 कमलू  रमलू तैं -- यार तूँ इतना बड़ा  हो लिया और फेर भी तेरै मूंछ अर दाढ़ी नहीं आयी ?

.
.
.
.
.
.
.रमलू -- यार मैं बिलकुल अपनी माँ पै  गया सूँ  ना । 
टीचर : बहुत तेज़ हवओ के साथ बारिश हो रही है…!! इसका भविष्य काल बताओ???
 रमलू  : बस ईब लाइट जावण आली सै …!!
धमलो रमलू तैं  : किसी लागूं  सूँ  मैं आज  ???
रमलू  : एक दम प्रियंका चोपड़ा…
धमलो : कौन सी डॉन आली अक  कृष आली…
लड़का : बिल्कुल बरफी आली…
डॉक्टर : कल रात को क्या खाया था??
रमलू  : बर्गर, पिज़्ज़ा और कोक..
डॉक्टर : देखो यह फ़ेसबुक नही है सच बताओ..
रमलू : जी लौकी..

रमलू -- डाक्टर आपणै  तो कह्या था अक गेम खेलण
  
तैं मैं पतला हो  ज्यांगा

 पर मैं तो इब ताहिं मोटा हूँ 

डाक्टर -- कौनसा गेम खेलते हो ?

रमलू -- डाक्टर जी कैंडी क्रश सागा 




रमलू  पेंटिंग खरीदने गया…
सेल्समैन:
यह 10 हजार रुपये की है।
आईल पेंट से बनी हुई है।
रमलू :
पैसों की चिंता मत कर।
देसी घी में कुछ दिखा….!

रमलू …… दिल्ली चला गया
रेलवे स्टेशन पै अखबार आले तैं  बोल्या :-
एक अखबार दिए …
अखबार वाला-हिन्दी या अंग्रेजी का?
रमलू ….. भाई कोईसा दे दे
मनै  तो रोटी लपेटनी सै 
टीचर: थामनै बेरा  सै अक  म्हारे  पूर्वज बान्दर थे?
रमलू : थारे होंगे, महारे तो चौधरी थे।


रमलू  : बापू एक खुशखबरी सै
बापू : के?
रमलू  : तूने कही थी के पास
होग्या तो गाड्डी  दुवाऊँगा
बापू : हाँ
रमलू  : रुपिये बचगे तेरे..
रमलू – कुत्ता आया  सै  जा एक रोटी लिया
धमलो  :– रोटी तो कोन्या 
रमलू  :– तो लठ लिया खाली नहीं  जाण  देवां ।