रविवार, 17 अप्रैल 2016

चप्पल टूटगी

हड्डियों के विशेषज्ञ दो डॉक्टर सुबह-सुबह घूमने निकले!!
आगे एक आदमी लंगड़ाता हुआ जा रहा था।
एक डॉक्टर बोला,
“लगता है इसकी टखने की हड्डी टूटी हुई है”
दूसरा डॉक्टर बोला,
“नहीं यार, घुटने की हड्डी टूटी है।”
दोनों में बहस होने लगी आखिर तय हुआ कि उसी व्यक्ति से पूछा जाए
उसके पास जाकर एक डॉक्टर ने पूछा,
“भाईसाहब, आपकी घुटने की हड्डी टूटी है या टखने की?”
रमलू  नै  गौर तैं डॉक्टराँ  कांही देख्या अर  बोल्या ,
“मेरी ना  तै  घुटने की हड्डी टूटी से  अर  नाहे  टखने की,
मेरी तो देखो या  चप्पल टूटगी  थोड़ी सी वार पहल्यां  ।”

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें