रविवार, 29 दिसंबर 2013

ज्ञानो ताई

ज्ञानो ताई
ताई ज्ञानो फ़िल्म देखन चली गयी । उसके गए पाछै  गाल के लोगां नै भी बेरा  लाग गया अक ताई तो आज फ़िल्म देखन जारी सै । जब सांझ नै ज्ञानो फ़िल्म देख कै  आई तो पड़ौस के छोरे कट्ठे होगे अर ज्ञानो तैं न्यूँ बोले --ताई आज तो फ़िल्म देख कै आई सै के ? किसी लागी फ़िल्म ? ज्ञानो -- रे बेटा ! के बताऊँ इस फ़िल्म मैं एक आदमी मेरे जेठ तैं भी घणी  उम्र का बैठ्या था । मैं तो शर्म की मारी पूरी फ़िल्म मैं घुँघट काढ़ कै  बैठी रही।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें