शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019

अद्भुत परीक्षण 
एक भरपूर काला आदमी जुकाम की शिकायत लेकर रमलू डाक्टर के पास गया. रमलू ने उसे सरसरी निगाह से देखकर कहा कि वो अपने कपडे उतार दे और दोनों हाथों को जमीन पर टिका दे! 

आदमी हैरान परेशान पर उसने यह किया! 

ठीक है-रमलू डॉक्टर बोला.. ' अब जानवरों की तरह चलिए, और कमरे के दायें कोने में जाए.. 

आदमी ने यही किया.. 

ठीक' - रमलू डॉक्टर साब बोले- अब बाएँ कोने में जाएँ.. 

बंदा उधर चला गया! 

अब इस कोने में, अब उस कोने में, अब सामने, अब बीच में.. 

आदमी घबरा के उठ खड़ा हुआ ...' डाक्टर साब, कोई गंभीर बीमारी तो नहीं हो गयी मुझे? 

अरे नहीं- रमलू डॉक्टर साब बोले.. मामूली जुकाम है, ये दो गोली लो सुबह तक ठीक हो जाओगे.. 

पर डॉ साब आपने ये मेरा एक घंटे तक इस तरह परीक्षण... 

कुछ नहीं यार'- रमलू डॉक्टर साब बोले.. बात यह है कि मैंने एक काले रंग का सोफा ख़रीदा है,मैं देखना चाहता था इस कमरे में वो किस जगह ठीक दिखेगा!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें