*मैं अपनी स्कूटर से ऑफिस जा रहा था,*
*और आगे एक महिला भी अपनी स्कूटी से चला रही थी !!*
*उस महिला ने अचानक ही राइट टर्न ले लिया और मेरी स्कूटर उसकी स्कूटी से जा टकराई !!*
*मैंने कहा, 'मैडम, कम-से-कम हाथ या इंडिकेटर तो दिखा देते!'*
*महिला ने जो जवाब दिया सुन के शायद मैं बेहोश ही हो जाता !*
*महिला: भैया, मैं तो रोज ही यहाँ से राइट टर्न लेती हूँ, आप शायद नये हो... ।*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें