सोमवार, 6 फ़रवरी 2023

391..430

 391

रमलू क्लास में धमलो को रोज चुपके चुपके देखा करता था।

एक दिन रमलू बोला : आई लव यू।

धमलो : अगर मैं भी आई लव यू बोलूं, तो तुमको कैसा लगेगा?

रमलू : जानम, मैं तो खुशी से मर जाऊंगा।

धमलो एक मिनट सोच कर बोली-जा नहीं बोलती, जी ले अपनी जिंदगी।

392
रमलू- बाबू म्हारे पड़ोसी घणे गरीब सैं ।
बाबू- रमलू ! तनै क्युकर बेरा लाग्या ? 
रमलू- उनके बालक नै सिक्का निगल लिया ,उसकी माँ का रो-रो कै बुरा हाल सै...

393
रमलू दर्जी बस मैं चढ़या, अर उसके धोरै फोन आया, उसनै फोन ठाया अर वो माणस बोल्या... 
तू हाथ काटकै राख, गला मैं आकै काटूंगा, 
इतना सुनकै पूरी बस खाली होगी.....

394
रमलू घर मैं खुशी तैं उछल रहया था
बाबू- के बात सै रमलू आज बड़ा खुश सै ?
रमलू- बस बूझै मतना बाबू।
बाबू- बता- के करया सै इस बार।
रमलू- आपकी होने वाली बहू 12 th में पास हो गई है। फिर क्या होना था...
रमलू की जूते चप्पल से हुई पिटाई।

395
कमलू--रै रमलू यो पेट्रोल डीजल तै रोज म्हंगा होण लागरया सै?
रमलू -- हमनै के मतलब आपण तो ग्यारा नंबर की गाड़ी पै चालां सां के साइकिल पै।
कमलू-वो तो ठीक फेर इंनक़े म्हंगा होण तैं फल सब्जी , लता कपड़ा भी म्हंगा होसै!
रमलू - रै कमलू भकावण का ठेका उन्हें धोरै राहण दे , तेरे बस की बात कोण्या!!

396
कमलू - अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो? 

रमलू - मैं कूलर के धोरै जाकै बैठ ज्यां सूँ।

कमलू- अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो? 

रमलू - तो फिर मैं कूलर चला कर सो जाता हूँ।
397
धमलो बादाम खाण लागरी थी.
रमलू बोल्या-- मनै भी टेस्ट करादे.
धमलो नै एक बादाम दे दिया.
रमलू-- बस एक.
धमलो-- हां, बाकी सबका भी ईसा ए टेस्ट सै.
398
कौन बनेगा करोड़पति' में धमलो से 5 करोड़ का सवाल पूछा गया,
आपकी नज़र में दुनिया की सबसे खतरनाक पुरुष कौन है?
कसम से धमलो नै 5 करोड़ को ठोकर मार दी पर 
नाम नहीं बताया।
बेरा सै क्यों ?
अक सांझ नै घरां भी जाना था.

399
सेल्समेन- सर कॉकरोच के लिए पाउडर लेंगे क्या?
रमलू- नहीं हम कॉकरोच को इतना लाड प्यार कोण्या करते.
आज पाउडर लगा देंगे, तो कल परफ्यूम मांगेगा.
सेल्समेन बेहोश.
 

400
डॉक्टर- अब क्या हाल है?
रमलू मरीज- पहले से ज़्यादा खराब है.
डॉक्टर- दवाई खाली थी क्या?
रमलू- नहीं दवाई की शीशी तो भरी हुई थी. 
डॉक्टर- मेरा मतलब दवाई लेली थी?
रमलू- आप ने दी तो मैंने लेली.
डॉक्टर- बेवकूफ दवाई पीली थी?
रमलू- नहीं दवाई तो लाल थी. 
डॉक्टर- गधे दवाई को पी लिया था?
रमलू- नहीं जी पीलिया तो मुझे था.
डॉक्टर- बेहोश.

401
टीचर- रमलू बताओ...अकबर ने कब तक शासन किया था ?
रमलू- मैडम जी....पेज नंबर 14 से लेकर पेज नंबर 22 तक।

402
रमलू- दादा थामनै कौन-कौन से देश घूमे सैं?
दादा- अपना पूरा हिंदुस्तान, पाकिस्तान,अफगानिस्तान....
रमलू- दादा इब और कित घूमना सै?
पाछे तैं छोटा पोता कमलू बोल्या...कब्रिस्तान!
 

403
टीचर – इस मुहावरे को वाक्य में
प्रयोग करके बताओ – “मुंह में पानी आना “….
.
.
रमलू छात्र- जैसे ही मनै नल की टोंटी कै मुंह लाकै नल चालू करया –
“मेरे मुंह में पानी आग्या… “.
टीचर – गेट आउट

404
अध्यापक – ताजमहल किसने बनाया ?

रमलू – जी, कारीगर नै !

अध्यापक – मेरा मतलब, बनवाया किसने था ?


रमलू – जी, ठेकेदार नै …. !!!

405
चाचा सते -तू स्कूल क्यों नहीं जाता ?
.
रमलू- कई बै गया अंकल वो वापिस भगा देते है
.
सते -क्यों ?
रमलू- कहते हैं भाज तेरा के काम छोरियां  के स्कूल मैं!

406
टीचर :- कल होमवर्क नही
किया तो मुर्गा बनाऊंगा।
.
रमलू :- सर मुर्गा तो मैं नही
खाता !
मटर पनीर बना लियो।

407
विज्ञान के टीचर ने छात्र से पूछा…..
एलोवीरा क्या होता है ?
रमलू : जब एक पंजाबी व्हिस्की का पैग अपने बड़े भाई को दे सै तो………
कहवै सै-- ऐ लो वीरा…
408

टीचर: ‘हिम्मत ए मर्दा तो मदद ए खुदा’ का मतलब बताओ,?
.
रमलू: जो अपनी बीवी के सामने मर्द बनने की
कोशिश करता है,
उसकी मदद फिर खुदा ही कर
सकता है…”

409
टीचर रमलू से- पांच में से पांच घटाने पर कितने
बचेंगे ??
.
रमलू – नहीं बेरा मैडम.
.
टीचर- अगर तेरे पास 5 भटुरे है, और मैं 5 भटुरे
तुझसे ले लूँ तो तेरे पास क्या बचेगा ??
.
रमलू- …..छोले।

410
टीचर और स्टूडेंट
टीचर : होमवर्क क्यों नहीं किया ..?
रमलू : सर, लाइट नहीं थी .
टीचर : तो मोमबत्ती जला लेते .
रमलू : सर, माचिस नहीं थी .
टीचर : माचिस क्यों नहीं थी ?
रमलू : पूजा घर में राखी हुई थी .
टीचर : तो वहां से ले आते …
रमलू: नहाया हुआ नहीं था-
टीचर : नहाया हुआ क्यों नहीं था .?
रमलू : पानी नहीं था सर .
टीचर : पानी क्यों नहीं था ..?
रमलू : सर मोटर नहीं चल रही थी .
टीचर : मोटर क्यों नहीं चल रही थी ..??
रमलू : यादास्त कमजोर होगी मास्टर जी। बताया तो था लाइट नहीं थी ….!

411
टीचर – 1 से 10 तक गिनती सुनाओ।
रमलू ..1, 2, 3, 4, 5, 7, 8, 9, 10..
टीचर – 6 कहां है ?
रमलू – जी वो तो मरग्या।
टीचर – मर गया? कैसे मर गया???
रमलू …जी मैडम, आज सुबह टीवी पर न्यूज में बता रहे थे अक स्वाईन फ्लू मैं 6 की मौत होगी !

412
बैंक मैनेजर- ये कैसे हस्ताक्षर हैं?
रमलू - यह हस्ताक्षर मेरी दादी के सैं.
बैंक मैनेजर- ऐसा अजीब हस्ताक्षर? नाम क्या है उनका?
रमलू- जलेबी बाई.

413
टीटी ने  रमलू को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया,
टीटी- टिकट दिखा,
रमलू- अरे मैं ट्रेन में आया ए कोण्या,
टीटी- क्या सबूत है?
रमलू- अबे सबूत यही है कि मेरे पास टिकट कोण्या .

414
टीचर:तुम परिंदों के बारे में सब जानते हो?
रमलू:हां जी!
टीचर: अच्छा यह बताओ कि कौनसा परिंदा उड़ नहीं सकता?
रमलू: मरे औड़ परिंदा!
टीचर: चल भाग ! पागल कहीं का !

415
रमलू साइकिल से बाजार जावै था!
एक विदेशी आया और उसने रमलू को टोका।
रमलू: क्यों चानचक साहमी आग्या, मरणा सै के?
विदेशी: मुझे ताजमहल जाना है!
रमलू: तो जा नै, सबनै बतांता रहवैगा तो पहोंच लिया!

416
कमलू अर रमलू शराब के नशे मैं धुत होकै रेल की पटरियों के बीच बीच जावण लागरे थे...
कमलू: हे भगवान , मनै इतनी सीढ़ी कदे नहीं चढ़ी।
रमलू: अरै सीढ़ियां तो ठीक सैं ,मैं तो इस बात तैं हैरान सूँ अक हाथ तैं पकड़ण आला रेलिंग कितने नीचै ला राख्या सै।

417
कमलू- रमलू मैंने सुना है कि तुम्हारी सगाई होगी, बधाई हो तनै।
रमलू- हां पर मनै सगाई तोड़ दी।
कमलू- क्यों के हुया?
रमलू- कमलू मनै उसतैं बुझ्या अक थारा पहले किसी के साथ चक्कर रहया  सै तो उसनै साफ मना कर दिया
कमलू- जे तो आच्छी बात थी ना !
रमलू- सर जो किसी और की नहीं हुई वा मेरी के होथी!

418
रमलू नै अपनी बीव‍ी का गाल सहलाया अर थप्पड़ मारकै बोल्या - आदमी उसे कै मारै सै जिसतैं वो प्यार करै सै । रमलू की पत्नी नै भी गुस्से में उसकै दो थप्पड़ मारे अर बोली - तो तूँ के समझै सै अक , मैं तनै कम प्यार करूँ सूँ ।

419
एक बै एक लड़की मैट्रो मैं काले चश्मे लगाके आपणे हरियाणे आले रमलू ताउ कै टकरा गई। . रमलू ताऊ -- आए बेटी छोटी सी न ए आँख बनवा ली दीखैं सैं ?

420
रमलू (फ़ोन पर धमलो पत्नी से) : तुम बहुत प्यारी हो। धमलो : धन्यवाद । रमलू: तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो। धमलो : थैंक्यू सो मच डियर। और बताओ क्या कर रहे हो? रमलू: मजाक !!!!!

421
कमलू ( रमलू तैं )- रमलू , किसी चीज का लंबा-सा नाम बता । रमलू ----रबड । कमलू - यह तो घणा छोटा हैं । रमलू - लेकिन इसे खींचकर जितना चाहे लंबा कर सकां सां ।

422
रमलू ---”डॉक्टर साहब, क्या आपको यकीन सै अक मुझे मलेरिया ही है ? दरअसल मैंने एक मरीज के बारे में पढ़या था कि डॉक्टर उसका मलेरिया का इलाज करते रहे अर आखिर मैं जब वह मरया तो पता चला कि उसे टायफाइड था।” डाक्टर -- रमलू !चिन्ता मत करो, मेरे साथ ऐसा नहीं होगा। अगर मैं किसी का मलेरिया का इलाज करूंगा तो वह मलेरिया से ही मरेगा।” रमलू सुनते की साथ चादर ठा कै सिर पै पां टेक कै भाज लिया
423
टीचर- बच्चों बताओ अगर रात में मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए?
रमलू- चुपचाप खुजा कर सो जाना चाहिए,
हम कोई रजनीकांत तो हैं नहीं कि मच्छर से सॉरी बुलवा लेंगे।
424
...!
रमलू- तांत्रिक बाबा, किसी सुंदर छोरी का हाथ पावण की खातर के करूं?
तांत्रिक- किसी मॉल के बाहर मेहंदी लगाने का काम शुरू कर दे।
रमलू- बेहोश..!!
425
पति- ये कैसी दाल बनाई है ना नमक है, ना मिर्च है, बिल्कुल फीकी है।
तुम सारा दिन मोबाइल में लगी रहती हो, कुछ पता नहीं चलता क्या डालना है क्या नहीं।
पत्नी- (बेलन दिखाते हुए) पहले तुम मोबाइल साइड में रख कर खाना खाओ, कब से देख रही हूं।
पानी में भिगोकर रोटी खा रहे हो।
426
बेटा बीयर पीकर घर लौटा था
पापा की डांट से बचने के लिए लैपटॉप खोलकर पढ़ने लगा।
पापा- बेटा तू फिर से पीकर आया है?
बेटा- नहीं पापा मैंने नहीं पी है
पापा- तो फिर सूटकेस खोलकर क्या पढ़ रहा है?
427*****

आज पहली बरियाँ मनै बर्तन धोए तो फायदा यो हुया अक पड़ोसन धमलो तैं बोली,"काश रमलू मेरा घरआला होंता!"

बस फिर के था' धमलो बोली," खबरदार जो आज पाछै बर्तनों कै हाथ भी लाया तो।"


428******

कमलू: रमलू, बता तै.. या Ford के सै? 


रमलू: भाई गाड़ी है...गाड़ी..! 


कमलू: तो फिर, या Oxford के सै..? 


रमलू: सिंपल है भाई, OX माने बैल और Ford माने गाड़ी... मतलब Oxford मतलब बैलगाड़ी....!!

429*******

कमलू- रमलू मैंने सुना है कि तुम्हारी शादी हो गई है, बधाई हो तुम्हें


रमलू- हां पर मैंने शादी तोड़ दी। 


कमलू- अरे ऐसा, क्यों किया?


रमलू- यार जब मैंने उससे पूछा कि तुम्हारा पहले किसी के साथ चक्कर रहा है तो उसने साफ मना कर दिया


कमलू- ये तो अच्छी बात थी ना पागल


रमलू- दोस्त जो किसी और का नहीं हुआ वो मेरा क्या होगा


430*****

रमलू- रात भर मुझे नींद नहीं आई...! 


कमलू- क्यों..? 


रमलू- रात भर मैंने सपने में देखा कि मैं जाग रहा हूं...!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें