सोमवार, 27 फ़रवरी 2023

भागने का प्लान

 भागने का प्लान

रमलू और कमलू पागलखाने से भागने का प्लान बना रहे थे--

रमलू: काल जैसे ही गेट खुलेगा , हम चौकीदार को पकड़कर मार देंगे और भाग जाएंगे।

कमलू:हां , आइडिया अच्छा है।

अगले दिन सुबह जैसे ही भागने के लिए गेट के पास पहुंचे, तो देखा गेट खुला था और चौकीदार गायब था।

रमलू: अरै यार ये चौकीदार कहाँ गया? अगर वो होता तो हम प्लान के मुताबिक आज भाग सकते थे।

कमलू: कोई नहीं यार, चलो कल ट्राई करते हैं...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें